मस्त मंडल सेवा संस्था आई आगे, राशन की दो हजार किट होगी वितरित


बीकानेर। मस्त मंडल सेवा संस्था द्वारा सूखे राशन की दो हजार किट वितरित की जाएगी। संस्था संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि यह राशन मुख्यत: उन लोगों में वितरित किया जाएगा जो बीएलओ सूची, वार्ड अथवा राशन कार्ड श्रेणी में नहीं आते हैं। दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य स्थानों से बीकानेर में मजदूरी करने आए हुए हैं, उन जरुरतमंद लोगों को यह राशन किट वितरित की जाएगी। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने संस्था द्वारा दिए जाने वाली उक्त राशन सामग्री का अवलोकन कर सेवा कार्य की सराहना की। मस्त मंडल सेवा संस्था अध्यक्ष विजय मालू ने बताया कि ऐसे जरुरतमंदों की पहले सूची तैयार की गई थी, उसके आधार पर यह राशन सामग्री वितरित की जाएगी। संस्था के पवन महनोत ने बताया कि इस दौरान संस्था के अरिहन्त नाहटा, राजेन्द्र बोथरा, देवेन्द्र बैद, नवरतन डागा, बच्छराज नाहटा, चन्द्रप्रकाश नाई, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आशीष अग्रवाल, शिवरतन भाटी, मनीष सेठिया, पूनमचन्द चौरडिय़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला