नो कोरोना ; 9 जनों के संक्रमण फ्री होने पर चिकित्सालय से दी छुट्टी



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के हाॅट स्पोट रहे राजस्थान के भीलवाड़ा में शनिवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती 9 पोजेटिव रोगियों के संक्रमण फ्री होने पर आज उनको छुट्टी दे दी गयी तथा अब उनको 14 दिन घरों में होम आईसोलेसन में रहने की हिदायत दी गई है। इसमें 5 पुरूष व 4 महिलाएं है। भीलवाड़ा में लोक डाउन को आज 23 वा दिन है वहीं महा कर्फ्यू को नौवां दिन है। इस बीच आज एमजी हॉस्पिटल से सुखद खबर निकल कर आई 9 कोरोना पोजेटिव नेगेटिव हुए। शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित सादे समारोह में जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट एवं मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के प्राचार्य डाॅ राजन नंदा व चिकित्सालय के अधीक्षक डा. अरूण गोड़ ने इन 9 मरीजों को गुलाब का फूल भेंट कर व हाथ पर मुहर लगाकर छुट्टी दी। इनको अब 14 दिन घरों में ही रहने की हिदायत के साथ सावधानी बरतने के निर्देश दिये है। सभी 9 रोगियों ने इस दौरान कहा कि उनको यहां उपचार अवधि में न केवल बेहतर सुविधाएं मिली वरन कोरोना से लड़ने की हिम्मत भी मिली है। देश भर में अपने कुशल प्रबंधन से मॉडल जिला कलेक्टर के रुप मे विख्यात हुए राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय में दो पोजेटिव रोगी शेष बचे है। उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दी जायेगी। आज 9 जनों की तीसरी रिपोर्ट भी लगातार निगेटिव आने पर उनको छुट्टी दी गई है।
मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के प्राचार्य डाॅ राजन नंदा ने बताया कि भीजवाड़ा में अब तक कुल 28 जनों के कोरोना पोजेटिव पाया गया है। वर्तमान में केवल दो रोगी भर्ती है। इसमें भी एक रोगी की तो तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है पर उसकी कुछ अन्य जांचे करायी जा रही है। ये दोनो रोगी अभी आईसोलेट वार्ड में ही है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला