न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का देश में व्यापक स्तर पर संक्रमण का हमला बढ़ता जा रहा है। देशव्यापी लॉक डाउन के तहत सरकारी दिशा निर्देशों की पालना सभी लोगों को करनी चाहिए। अन्यथा यह विकराल रुप लेता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना से 199 मौतें हो चुकी है। उधर राजस्थान में देशभर में सबसे पहले लॉक डाउन कराने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं। जयपुर से खबर के मुताबिक CM अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता के लिए काम करना जारी रखें।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं व बांसवाड़ा और अन्य जिलों में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है।
नो कोरोना ; बिग ब्रेकिंग-भारत में अबतक 199, भीलवाड़ा मॉडल लागू करने के निर्देश..