नो कोरोना ; चौल्ट्री में प्रशासनिक मदद से रहने वाले राहगीर जरूरतमंदो को रोजमर्रा की सामग्री वितरित की



मैसूरु। यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर तथा दूरदराज क्षेत्र के लोग जो लॉकडाउन के तहत चोल्ट्री में प्रशासन की मदद से रह रहे हैं, उन सभी जरूरतमंदों को महानगर पालिका आयुक्त की अपील के अनुसार कृष्णराजा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एसए.रामदास की मौजूदगी में सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के द्वारा लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं वितरित की गई। इस दौरान महानगरपालिका के उपायुक्त शशि कुमार, पार्षद पल्लवी, पालिका अधिकारी कुमार नायक, लक्ष्मीपुरम थाना निरीक्षक गंगाधर, उप निरीक्षक जनार्दन, कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुक्कड़, उपाध्यक्ष संजय चौहान, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, ललित राठोड़, राजेंद्रसूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमुथा, सचिव विक्रम हरण, दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी आदि मौजूद रहे। हंसराज पगारिया ने यह भी बताया कि सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मैसूर के टीम विभिन्न जिलों और रेलवे और बस स्टॉप पर शरणार्थियों के साथ सहयोगी अर्थात मददगार बनकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि कृष्णमूर्तिपुरम में निथ्योत्सव कल्यान मंडपदा के गंजिकेन्द्रा में 53 शरणार्थियों को बेड शीट, साबुन, ब्रश, बिस्किट, बाल्टी, आदि दिए गए। पगारिया ने बताया कि नगरपालिका सदस्य पल्लवी बेगम, शशिकुमार, नगरपालिका के डिप्टी कमिश्नर, कुमार नायक, राजस्व के डिप्टी कमिश्नर, नानजिंगगुदेड़ा, विकास अधिकारी, दयानंद, किरण, शिवस्वामी और लक्ष्मीराम पुलिसकर्मी, सब इंस्पेक्टर जनधन और बंशीधर विक्रम जैन से पहले, संजय जैन, महावीर जैन, दलित जैन वर्तमान आदि ने सेवा सहयोग में अपना योगदान दिया।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला