नो कोरोना ; जिला कलक्टर की अपील पर आर्थिक सहायता के लिये आगे आये आमजन भी



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच जरुरतमन्दों को भी सरकारी व प्रशासनिक स्तर के साथ समाजसेवियों द्वारा राहत भरा योगदान दिया जा रहा है। राजस्थान के करौली के जिला कलेक्टर, सीनियर आईएएस डॉ मोहनलाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में  नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत एवं उनके पिता ठेकेदार रामेश्वर प्रजापत (जिलाध्यक्ष) ने 1 लाख रू की राशि का चेक जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे 22 मार्च से ही कोरोना संकट की स्थिति में दिन रात मेहनत कर भोजन सामग्री, दवाईयां, सूखी राषन सामग्री, भोजन पैकेट निराश्रितों व असहायों को वितरित कर रहे है। उन्होने बताया कि जिले मे कोई भी भूखा नही सोयेगा यह हम सभी का दायित्व है। ये लोग एसडीएम कार्यालय से प्राप्त फोन पर ही निराश्रित की मदद करके ही राहत महसूस करते है।  उधर राजकीय महाविद्यालय करौली के स्टॉफ ने दिया 1 लाख 11 हजार का चैक प्रदान किया। महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा एकत्रित की गई राशि 1 लाख 11 हजार का चैक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर मीना एवं स्टाफ ने जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण भी उपस्थित थे।



जाटव वैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा 21 हजार का चैक..


इसी क्रम में जाटव वैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के मीडिया प्रभारी विजय पार्षद ने 21 हजार की राषि का चैक जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा।इस सहयोग के लिये जिला कलक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



प्राचार्य बाबूसहाय मीना द्वारा 5100 रू का चैक..
इसी क्रम में रिटा. प्राचार्य बाबूसहाय मीना द्वारा 5100 रू की राषि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव,आईजी, पुलिस अधीक्षक को सौंपा।


एडवोकेट पंकज शर्मा ने सौंपा 5100 रू की राषि का चैक..


इसी क्रम में एडवोकेट पंकज शर्मा एवं उनकी पुत्री शुभी पांडे ने 5100 रू की राशि का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। जिस पर जिला कलक्टर ने उनका आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में वैषाली नगर निवासी श्रीमती सकुन शर्मा प्रधानाध्यापक एवं बालकृष्ण शर्मा सेनानिवृत वरिष्ठ व्याख्याता ने 21 हजार रू की राषि का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। इस दौरान भुवनेन्द्र भारद्वाज, भानू भारद्वाज भी उपस्थित थे।  गुढाचंन्द्र जी निवासी जगदीश प्रसाद गर्ग ने 11 हजार रू की राशि का चैक जिला कलक्टर  व पुलिस अधीक्षक को सौंपा।



पप्पू भाई गुर्जर ने सूखी राशन सामग्री की 400 किट सौंपी..
जिला कलक्टर की अपील पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रितों के लिये सूरत के बिल्डर व्यवसायी पप्पू भाई गुर्जर पुत्र रामजीलाल ने सूखी राषन सामग्री की 400 किट जिला कलक्टर को सौंपी। प्रत्येक किट में 10 किग्रा आटा, 1 किग्रा तेल, 1 किग्रा दाल, 1 किग्रा मसाले, चाय पैकेट, चीनी 1 किग्रा, 1 किग्रा नमक, चावल 1 किग्रा, नहाने का साबून 1 व 1 किग्रा डिटर्जेन्ट पाउडर उपलब्ध है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला