बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव लगातार 15 दिन से जारी है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि रविवार को गंगाशहर थाना क्षेत्र महावीर चौक, गंगाशहर थाना सहित कफ्र्यू क्षेत्र में प्रशासन के निर्देश पर छिड़काव किया गया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि पीपीई किट से सुरक्षित व्यक्ति ने ही पूरे कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में छिड़काव कार्य किया। रमेश भाटी ने बताया कि पुलिस थाना नयाशहर, रविन्द्र रंगमंच रोड, अम्बेडकर सर्किल, आदर्श कॉलोनी, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, नाईयो का मोहल्ला तथा पजाबगिरान मोहल्ला में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, टेकचंद यादव, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सुथार, रफ़ीक हुसैन, प्रणव भोजक आदि सहयोगी रहे।
नो कोरोना ; कर्फ़्यूग्रस्त क्षेत्र में रांका ट्रस्ट ने किया सेनेटाइज छिड़काव