नो कोरोना ; महामारी की रोकथाम के लिए बीकानेर के कुमार के निर्देश, व्यापक स्तर पर शहर में हो रही स्क्रीनिंग


 बीकानेर। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिले में स्क्रीनिंग का कार्य व्यापक स्तर पर करवाया जा रहा है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग करवाकर बुखार, जुकाम से पीड़ित लोगों की जांच की जा रही है साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री आदि के बारे में भी ब्यौरा लिया जा रहा है, ताकि इस आधार पर सैम्पलिंग की जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्क्रीनिंग करने के लिए रविवार को 396 तथा शेष क्षेत्र में 607 टीमें घर-घर जाकर के काम कर रही है। प्रभावित क्षेत्र में रविवार को बीस हजार 463 घरों का सर्वे कर 92 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 457 लोगों में खांसी जुकाम बुखार के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्हें उपचार दिया गया। इसी प्रकार अब तक शहर शेष  क्षेत्र में 607 टीमों  32 हजार 954 घरों का सर्वे कर 1 लाख 88 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान रविवार को 841 लोगों में खांसी, जुखाम पाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान हिस्ट्री का ब्यौरा लेकर सैंपलिंग भी करवाई जा रही है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला