बीकानेर। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिले में स्क्रीनिंग का कार्य व्यापक स्तर पर करवाया जा रहा है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग करवाकर बुखार, जुकाम से पीड़ित लोगों की जांच की जा रही है साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री आदि के बारे में भी ब्यौरा लिया जा रहा है, ताकि इस आधार पर सैम्पलिंग की जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्क्रीनिंग करने के लिए रविवार को 396 तथा शेष क्षेत्र में 607 टीमें घर-घर जाकर के काम कर रही है। प्रभावित क्षेत्र में रविवार को बीस हजार 463 घरों का सर्वे कर 92 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 457 लोगों में खांसी जुकाम बुखार के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्हें उपचार दिया गया। इसी प्रकार अब तक शहर शेष क्षेत्र में 607 टीमों 32 हजार 954 घरों का सर्वे कर 1 लाख 88 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान रविवार को 841 लोगों में खांसी, जुखाम पाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान हिस्ट्री का ब्यौरा लेकर सैंपलिंग भी करवाई जा रही है।
नो कोरोना ; महामारी की रोकथाम के लिए बीकानेर के कुमार के निर्देश, व्यापक स्तर पर शहर में हो रही स्क्रीनिंग