नागौर। राजस्थान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की पहल के बाद स्वास्थ्य कार्मिकों के साथ कोरोना महामारी में दायित्व निर्माण करने वाले विभिन्न विभागों के राज्य सरकार के कार्मिक तथा संविदा कार्मिकों को 50 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान करने की घोषणा की सराहना करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके महामारी के इस दौर में कवरेज करने वाले इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी 50 लाख का बीमा प्रदान करने की मांग की, सांसद ने कहा पत्रकार भी कर्मवीर योद्धा की तर्ज पर अपना फर्ज निभा रहे है।
नो कोरोना ; मीडिया कवरेज करने वालों को भी मिले 50 लाख का बीमा : बेनीवाल
• Just Rajasthan Team