बीकानेर। (आशीष चूरा)। संभाग मुख्यालय के रोटेरी मिड टाउन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर स्थानीय करनी औद्योगिक क्षेत्र में 50 मेडिकल किट, सैनीटाइगर, मास्क, ग्लोव्सआदि का वितरण किया गया। बीछवाल थाने में दिए गए इस किट वितरण अवसर पर करनी औधोगिक क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कोठारी, गौरीशंकर सोमानी, नवरतन अग्रवाल व शशि बिहानी आदि मौजूद रहे।
नो कोरोना ; रोटरी mid-towen ने वितरित किए मेडिकल किट- सैनिटाइजर