न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है, ऐसे में अनेक कोरोना वारियर या फाइटर भी है, जो सेवा समर्पण से अपनी जान हथेली पर रखकर राष्ट्रहित में मानवीय संवेदनाओं के साथ कर्तव्यनिष्ठ सेवाएं दे रहे हैं। ऐसी ही एक यंग फाइटर है डॉ हर्षा मालू। राजस्थान परिषद् के अध्यक्ष कमल तातेड़ ने बताया कि हमारे लिए गौरव की बात है कि परिषद के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उत्तमचंद मालू की सुपौत्री एवं कृष्णकुमार मालू बेंगलुरु (सादुलपुर) निवासी की लाडली बिटिया डॉ हर्षा मालू
( Dr. HARSHA MALOO DY PATIL HOSPITAL , NERUL NAVI MUMBAI ) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में लगातार अपना योगदान दे रही है। उल्लेखनीय है कि देश में फिलहाल महाराष्ट्र में ही कोरोना से सर्वाधिक मौतें व कोरोना पॉजिटिव के मामले बताए जा रहे हैं। तातेड़ ने बताया कि 'ये हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है और हम सब हीं नहीं सादुलपुर व बेंगलुरु सहित समस्त तेरापंथ समाज के लिए भी गर्व की बात है कि एक से बढ़कर एक प्रतिभा हमारे समाज में है। कमल तातेड़ ने साथ ही राजस्थान परिषद् की ओर से अपनी अपीली गुजारिश में आह्वान किया है कि होनहार डॉ हर्षा के नियमित मानव सेवा में लगे रहने के लिये सभी ईश्वर से प्रार्थना करें कि Dr. HARSHA MALOO को ओर ज्यादा शक्ति दे। उन्होंने यह भी बताया कि वे संपूर्ण परिषद् परिवार की तरफ़ से मालू परिवार को साधुवाद देते हैं। डॉ. हर्षा के दादा स्वर्गीय उत्तमचंद मालू अर्हम भवन के अध्यक्ष के रूप में, राजस्थान परिषद् के अध्यक्ष के रूप में एवं गांधीनगर-बैंगलोर सभा में सक्रिय सेवाऐं दे चुके हैं। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री के बेंगलुरु चातुर्मास के दौरान भी वे नियमित अर्थात बराबर दर्शन करते रहते थे। मालूजी का चातुर्मास के दौरान हीं इनका ब्रेन हैमरेज होने के कारण कोमा फिर कुछ दिन पश्चात स्वर्गवास हो गया। (SANJAY joshiy 9351202254)
नो कोरोना ; सादुलपुर-बेंगलुरु की डॉ हर्षा बनी है कोरोना फाइटर/वारियर, राजस्थान परिषद गौरवान्वित : कमल तातेड़