नो कोरोना ; सरदारशहर-बेंगलुरु की जागृति राजधानी दिल्ली में कोरोना फाईटर के रुप में दे रही सेवा..



न्यूज डेस्क। वैश्विक स्तर पर महामारी का कारण बने कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया ही नहीं देश भर में  बेहद खराब हालात हैं। ऐसे में चिकित्सकों का कोरोना फाइटर के रूप में राष्ट्रहित में योगदान कतई नहीं भुलाया जा सकता। हम बात कर रहे हैं सरदारशहर मूल के व बेंगलुरु में प्रवासित मेडिकल  व्यवसायी रविप्रकाश नाहटा की होनहार सुपुत्री डॉ जागृति की। जो की राजधानी नई दिल्ली में इस धरा पर भगवान के दर्जे के रूप में बतौर चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रही हैं। निश्चित ही  जागृति की इन अमूल्य सेवाओं पर सरदारशहर, बेंगलुरु, नाहटा परिवार, जैन समाज व मुख्य रूप से राजस्थान परिषद परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। परिषद् के अध्यक्ष कमल तातेड़ बताते हैं यह वाकई हम सबके लिए गौरव की बात है कि हमारे परिषद 
के सदस्य रवि प्रकाश नाहटा (सरदारशहर-बेंगलुरु) की लाडली बिटिया  
Dr. JAGRITI NAHATA नई दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल (DELHI) में अपने पेशे के अनुरुप कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में लगातार अपना योगदान दे रही है। तातेड़ ने बताया कि ये हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है और हम सब के साथ पूरे तेरापंथ समाज के लिए भी  गर्व की बात है। 
उन्होंने राजस्थान परिषद् की ओर से आह्वान किया है कि डॉ जागृति की राष्ट्रहित में दी जा रही इन अभूतपूर्व सेवाओं के लिये सभी ईश्वर से प्रार्थना करें  कि Dr. JAGRITI को और ज्यादा शक्ति प्राप्त हो जिससे वह स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपनी सेवाओं के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कर सके। अध्यक्ष कमल तातेड़ ने बताया कि परिषद् परिवार के सदस्य डॉ. जागृति नाहटा के पिता रवि प्रकाश नाहटा संघ के अच्छे भजन गायक कलाकार हैं। जिन्हें गत वर्ष तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के चातुर्मास-पावन प्रवास के दौरान उनके समक्ष अपनी प्रस्तुति देने का कई बार मौक़ा मिला हुआ है। नाहटा ने इससे पूर्व गुरूदेवश्री के सामने केलवा, जाणून्दा में भी तथा सिरियारी में तेरस पर कई बार प्रस्तुतियां दी है। डॉ. जागृति के पिता रवि नाहटा मेडिकल व्यवसायी हैं।




 


(Sanjay Joshiy, Journalist,  9351202254)


 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला