न्यूज डेस्क। कोरोना वायरस द्वारा हो रही इस वैश्विक महामारी में उज्जैन ज़िले में शासन एवं प्रशासन द्वारा जो खाद्यसामग्री की मदद ज़रूरतमंदो को दी जा रही हे उसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के व्यवसायी वरदान बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के संचालक लोकेंद्र सिंह राजपूत एवं श्रीमती रश्मि राजपूत के द्वारा सहयोग राशि राशन सामग्री हेतु ₹5,00,000 (पाँच लाख रुपये) राशि का चेक कलेक्टर शशांक मिश्र को प्रदान किया।
नो कोरोना ; वरदान बायोटेक का पांच लाख रुपये का सहयोग
• Just Rajasthan Team