डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच व दवाओं का होगा वितरण
बेंगलुरु। वैश्विक महामारी एवं देशव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर समाज में स्वास्थ्य जांच संबंधी मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा की महत्ती उपयोगिता है। इसके माध्यम से लोगों के घरों तक उनके द्वार पर जाकर लगभग सभी प्रकार की जांच एवं उपचार की सुविधाएं मिलेगी, जो कि निशुल्क तो है ही आवश्यक भी है। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) का यह प्रयास सराहनीय ही नहीं वाकई अनुकरणीय है। यह कहा बीबीएमपी के मेयर गौतम कुमार मकाना ने। वे सोमवार को यहां बीबीएमपी परिसर में भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) के द्वारा मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा के विधिवत शुभारंभ के बाद अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवा का अर्थ निश्चित ही बीमारी की रोकथाम एवं उपचार करना है, मगर सावधानी हमेशा इलाज से बेहतर होती है। बीजेएस के संस्थापक शांतिलाल मुथा व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ की प्रेरणा से अनेक प्रांतों में सुचारू रूप से यह मोबाइल सेवा जारी है। बीजेएस के कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष दिनेश पालरेचा व मंत्री जयंती धानेचा तथा बीजेएस के बेंगलुरु रीजन के अध्यक्ष विनोद पोरवाल की टीम के साझा प्रयासों से यह कार्य यहां भी प्रारंभ हुआ है। बीजेएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लुणावत ने बताया कि प्रथम चरण में 11 मोबाइल वैन बीबीएमपी के चिकित्सकों के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण करेंगी। उन्होंने बताया कि एक दिवस पूर्व ही वेन द्वारा ट्रायल कार्यक्रम में 558 लोगों के स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। इस अवसर पर मेयर गौतम मकाना ने सभी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लुणावत ने बताया कि बीजेएस के इस सेवा प्रकल्प में जीतो बेंगलुरु चैप्टर, तेरापंथ समाज, बाबूलाल रांका (रांका स्टील), महेंद्र जीयानी (एमके सिल्क), मीठालाल भंसाली (मर्करी पेपर) व स्व. फूलीबाई-स्वर्गीय मिश्रीमल भन्साली परिवार आदि बतौर प्रायोजक-सहभागी बने हैं। उन्होंने सभी सहभागी संस्थाओं अर्थात सहयोगीजनों का आभार जताते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस व सरकारी निर्देशों की पालना की भी अपील की। इस दौरान डिप्टी मेयर राममोहन राजू, बीबीएमबी के अधिकारियों सहित बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख, बीजेएस कर्नाटक के सहमंत्री उत्तमचंद बांठिया, बेंगलुरु रीजन की महामंत्री शर्मिला मेहता, मंत्री रमेश बोहरा, जीतो बेंगलुरु के अध्यक्ष श्रीपाल खींवसरा, तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया व भरत भंसाली सहित बीजेएस के अनेक कोरोना वॉरियर्स मौजूद रहे। संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन बीजेएस कर्नाटका के उपाध्यक्ष सुरेश धोका ने किया। (Sanjay Joshiy 9351202254)