ट्रंप का दावा- चीन ने कोरोना वायरस की दी गलत जानकारियां! जल्द भुगतेगा दुष्परिणाम



सेंट्रल न्यूजडेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अमेरिका  में वैश्विक स्तर पर मौत का तांडव खेल रहे कोरोनावायरस का आतंक अब तक बरकरार है। चीन के वुहान शहर से आये इस जानलेवा वायरस से यानी यहां प्रतिदिन कोरोना से मौत की वजह से हजारों लोगों के शवों का अंबार लग रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर जमकर हमला बोला है। ट्रंप ने कहा है कि “कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन ने लगातार मूर्ख बनाया है।” ट्रंप के मुताबिक, चीन ने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी साझा की है। जिसका परिणाम पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। ट्रंप ने दावा किया है कि “इस बात में कोई शक नहीं है कि ये संक्रमण चीन के वुहान शहर से ही पूरी दुनिया में फैला है।"
“व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप से  जब सवाल किया गया कि कोरोना वायरस के लिए चीन कोई बुरा परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं? मैं आपको नहीं बताऊंगा। चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा?’ चीन के खिलाफ अमेरिकी सांसदों की टिप्पणियों के बीच ट्रंप ने कहा, ‘आपको पता चल जाएगा।’
बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप ने चीन पर आरोप लगते हुए कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताया था। उन्होंने कहा था कि, ‘दुनिया उनके कर्मों की बहुब बड़ी सजा सुना रही है। इस बीमारी को चीन से ही रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुई थी।"


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला