वाकई, सिद्धि "दात्री" रुप में ..; हर वार्ड के जरूरतमंद को अब मिलेगी एक-एक लाख रुपये की राशन सामग्री

 



न्यूज डेस्क। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय के पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी कुमारी ने कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने हेतु अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोंगों के लिए आवश्यक खाद्य एवं राशन सामग्री वितरण के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास नीधि कोष से 31 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। विधायक प्रिंसेस सिद्धिकुमारी ने बताया कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व में कुल इकतीस 41 वार्ड आते है जिनमें जरूरतमन्द लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति पहले जारी की गई थी और अब इकतीस लाख रुपये की ओर स्वीकृति जारी होने से कुल इकतालीस 41 लाख रुपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। विधायक सिद्धिकुमारी ने बताया कि मेरे विधायक सभा क्षेत्र  के इकतालीस वार्डो का कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति भुखा ना रहे इसलिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक लाख रुपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। विधायक सिद्धिकुमारी ने कहा कि बीकानेर जिला प्रसाशन, पुलिस प्रसाशन, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मियों तथा बीकानेर की जनता के सहयोग से इस वैश्विक महामारी से लड़ने में हम सफल हो रहे है।इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।विधायक सिद्धिकुमारी ने आमजन से आग्रह किया है कि सरकार के नियमों का पालन करें, घरों से न निकले, सोसिअल डिस्टेंस रखे, कोरोना योद्धाओं का सहयोग करे।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला