आखिर मजदूरों की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?,20 लाख करोड़ रुपयों का फायदा किसे मिलेगा??

 


 न्यूजडेस्क। 14 मई को भी देश में तीन हादसों में 16 मजदूर मरे गए। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में 16 मजदूर मालगाड़ी से कट कर मर गए। कोरोना वायरस के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन की वजह से कोई 25 करोड़ मजदूर सड़कों पर है। ट्रेन, बस आदि वाहन नहीं मिलने पर पैदल ही सड़कों पर चल रहे हैं। सवाल उठता है कि मजदूरों की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन हैं? देश में 50 वर्षों तक शासन करने वाली कांगे्रस और भाजपा की सरकार यह दावा करती रही कि मजदूरों के लिए बहुत कुछ किया गया है। सरकारों के इतने दावों के बाद भी देश का मजदूर वर्ग सड़कों पर है। लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए केन्द्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी जारी कर दिया, लेकिन फिर भी मजदूरों का पलायन नहीं रुक रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि 20 लाख करोड़ रुपए का फायदा कौन उठाएगा? सरकारें माने या नहीं, लेकिन देश की नई पुरानी नीतियों की वजह से मजदूरों की भलाई की कोई योजना नहीं है। जब फैक्ट्री मालिक ठेकेदार के जरिए मजदूरों से काम करवाएगा, तब ऐसे परिणाम सामने आएंगे। अधिकांश फैक्ट्री मालिक सीधे तौर पर मजदूरों की भर्ती नहीं करते। चूंकि ठेकेदार द्वारा अनुबंध पर काम करवाया जाता है, इसलिए मजदूर हमेशा ही दिहाड़ी मजदूर बना रहता है। ऐसे में फैक्ट्री मालिक की कोई जवाबदेही नहीं होती। सरकार भले ही उद्योगपतियों को लोन के तौर पर 20 लाख करोड़ रुपया बांट दे, लेकिन मजदूर का कोई भला होने वाला नहीं है। यदि फैक्ट्री मालिक और मजदूर के बीच अच्छे संबंध होते तो आज मजदूर  की इतनी दुर्दशा नहीं होती। मजदूर भी इस देश का नागरिक है और यदि 25 करोड़ से ज्यादा लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हो तो देश के विकास की योजना बनाने वालों पर प्रश्न चिन्ह लगता है। सरकारें दावा करती है कि जरुरतमंद गरीब लोगों के खातों में नकद राशि जमा करवाई जा रही है। राशन की दुकान से खाद्य सामग्री नि:शुल्क दी जा रही है। सवाल उठता है कि जब देश का सर्वहारा वर्ग परिवार सहित सड़कों पर है तो फिर इन योजनाओं का लाभ कौन ले रहा है? जाहिर है कि सरकारों के दावे और जमीनी हकीकत में रात दिन का अंतर है!!
(साभार:एसपी.मित्तल)


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला