बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों की सेवा मदद में राज्य सरकार के साथ-साथ अनेक सामाजिक संगठनों व लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर पर सुविधाजनक प्रयास सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में संभाग मुख्यालय के दो युवा समाजसेवी मोदी ब्रदर्स (आशीर्वाद केयर्स) द्वारा भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अभिनव सेवाएं प्रदान की जा रही है। वरिष्ठ चिकित्सकों को भी पीपीई किट देनी हो, जरूरतमंदों को फेस मास्क बांटने हो, भोजन के पैकेट वितरण करने हो या फिर सैनिटाइजर की व्यवस्थाएं करनी हो। दिलीप कुमार मोदी व मनोज मोदी विगत एक माह से भी अधिक समय से सक्रियता के साथ अपना प्रभावी योगदान दे रहे हैं। हाल में बीते एक पखवाड़े से शहर के विभिन्न थानों में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर वे प्रदान कर रहे हैं। पूर्णतया स्वदेशी और सुरक्षात्मक इस डिस्पेंसर के निर्माता भी मोदी व उनका मित्र ग्रुप ही है। मोदी ने बताया कि वे अब तक बीकानेर के महिला थाना, कोटगेट थाना, जीआरपी थाना तथा जेएनवी थाना सहित नापासर ग्राम पंचायत कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में यह डिस्पेंसर भेंट कर चुके हैं। सभी थाना अधिकारियों व नापासर ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने मोदी बंधुओं के इस नेक व प्रशंसनीय कार्य की अनुमोदना करते हुए उनका आभार भी जताया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार सरकारी कार्यालयों इत्यादि में उनके द्वारा यह सेवा सुचारू रूप से जारी रहेगी।