अभिनव-सराहनीय ; मोदी ब्रदर्स की सेवाएं जारी, अब कर रहे ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर भेंट



बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों की सेवा मदद में राज्य सरकार के साथ-साथ अनेक सामाजिक संगठनों व लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर पर सुविधाजनक प्रयास सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में संभाग मुख्यालय के दो युवा समाजसेवी मोदी ब्रदर्स (आशीर्वाद केयर्स) द्वारा भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अभिनव सेवाएं प्रदान की जा रही है। वरिष्ठ चिकित्सकों को भी पीपीई किट देनी हो, जरूरतमंदों को फेस मास्क बांटने हो, भोजन के पैकेट वितरण करने हो या फिर सैनिटाइजर की व्यवस्थाएं करनी हो। दिलीप कुमार मोदी व मनोज मोदी विगत एक माह से भी अधिक समय से सक्रियता के साथ अपना प्रभावी योगदान दे रहे हैं। हाल में बीते एक पखवाड़े से शहर के विभिन्न थानों में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर वे प्रदान कर रहे हैं। पूर्णतया स्वदेशी और सुरक्षात्मक इस डिस्पेंसर के निर्माता भी मोदी व उनका मित्र ग्रुप ही है। मोदी ने बताया कि वे अब तक बीकानेर के महिला थाना, कोटगेट थाना, जीआरपी थाना तथा जेएनवी थाना सहित नापासर ग्राम पंचायत कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में यह डिस्पेंसर भेंट कर चुके हैं। सभी थाना अधिकारियों व नापासर ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने मोदी बंधुओं के इस नेक व प्रशंसनीय कार्य की अनुमोदना करते हुए उनका आभार भी जताया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार सरकारी कार्यालयों इत्यादि में उनके द्वारा यह सेवा सुचारू रूप से जारी रहेगी।






 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला