फिर एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट के बाद दहशत..!

 


न्यूजडेस्क। सीकर जिला निवासी फिर एक कांस्टेबल कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। चीपलाटा दादिया निवासी कांस्टेबल की जालौर में आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी सूचना पर गांव में हडक़ंप मच गया। लोग दहशत में आ गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चीपलाटा दादिया पहुंची और कांस्टेबल के पूरे परिवार को होम आइसोलेट किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। गांव में सेनेटाइजेशन की कवायद भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीमकाथाना का छापर गांव निवासी कांस्टेबल जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल जालौर के पुलिस थाने में तैनात है। 30 अप्रैल को वह चीपलाटा दादिया गांव आया था। जहां तीन दिन रुकने के बाद वह हालिया एएनएम पद पर चयनित पत्नी को नियुक्ति के लिए बच्चों सहित जालौर ले गया था। वहां पहुंचने पर पूरे परिवार की जांच हुई तो पत्नी व बच्चों की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद कांस्टेबल की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालते हुए सीकर प्रशासन को सूचना दी गई।