राजस्थान में मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं देने में सीकर प्रथम पायदान पर

 


मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के आयोजन व निरीक्षण में सीकर अग्रणी


सीकर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक गुरूवार को प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) के तहत गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण में सीकर प्रदेशभर में अव्वल रहा है.कोरोना महामारी के दौरान सीकर का चिकित्सा विभाग गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा तथा पोषण संबंधी सलाह आदि देने में प्रदेश भर में पहले पायदान पर रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से प्रत्येक गुरूवार को पूरे प्रदेश में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी चिकित्सा संस्थानों, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाडी केंद्रों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए जाते हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की विशेष देखभाल, पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी जाती है। वहीं खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन फोलिक एसिड व अन्य आवश्यक दवाइयां निशुल्क दी जाती है। प्रदेश भर में गत गुरूवार को कोरोना महामारी के दौरान भी गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से सेवाएं दी गई। रैकिंग में सीकर जिला अव्वल रहा है। दूसरे नंबर बूंदी और तीसरे स्थान पर चूरू जिला रहा है।