बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन तहत जरूरतमंदों के सहयोगार्थ छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रवासी बीकानेर के गंगाशहर निवासी उधोगपति-समाजसेवी विजयचन्द बोथरा ने भी अपना विशिष्ट योगदान दिया है। मिलाप चोपड़ा के मुताबिक बोथरा के सौजन्य सहयोग से बीकानेर के ज़िला कलेक्टर केपी गौतम को मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,01,000 रुपये का चेक योगदान दिया व कोरोना वॉरीयर्स के लिए 205 पीपीई किट मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व कोरोना टीम हेड डॉ संजय कोचर को सुपुर्द किया गया। इस दौरान बीकानेर नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता नारायण चोपड़ा भी मौजूद रहे।
रायपुर के विजयचंद बोथरा ने दिया सीएम राहत कोष में सहयोग व वॉरियर्स के लिए पीपीई किट
 • Just Rajasthan Team