जवाली। पाली जिले के लाटाडा गाँव में विराजित आचार्यश्री चिदानंदजी म.सा.के दर्शन-वंदन के लिये अनेक श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्शायी। इस मौके पर उदारमना भामाशाह व समाजसेवी माणिकलाल मूलचंद शाह, समाजसेवी जुगराज जैन व उत्तमचन्द ग़ांधी आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे। आचार्यश्री ने महामांगलिक प्रदान की। यह जानकारी श्रीपाल ग़ांधी ने दी।
लाटाडा गाँव में आचार्यश्री चिदानंदजी म.सा से लिया आशीर्वाद