प्रशासक रावत ने श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर के विभागों का किया औचक निरीक्षण


 
उज्जैन,संजय जोशी। 
विश्वविख्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा मंदिर के विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रोटोकॉल , वी.आई.पी. गेट की व्‍यवस्‍थाएं, जूता स्‍टेण्‍ड, क्‍लॉकरूम व व्‍हील चेयर की व्‍यवस्‍था के संबंध में वहॉ उपस्थित कर्मचारी से जानकारी ली और आवश्‍यक निर्देश प्रदान किये तथा मंदिर परिसर में भी व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। नंदीमंडपम व गणपति मंडपम के कर्मचारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये तथा निर्गम द्वार स्थित  लड्डू प्रसाद सप्‍लाई युनिट में जाकर वहां उपस्थित कर्मचारी से स्‍टॉक के संबंध में जानकारी ली और वहां की वाहन व्‍यवस्‍था को देखा । इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य आशीष पुजारी, सहायक प्रशासक चन्‍द्रशेखर जोशी, सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव आदि उपस्थित थे।
 
प्रशासक रावत द्वारा वैकल्पिक आवागमन की व्‍यवस्‍था के दिये निर्देश गए
 
श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर के पास त्रिवेणी संग्रहालय से मंदिर की ओर आने वाला मार्ग स्‍मार्ट सिटी का कार्य होने से बंद किया गया है। इस मार्ग की वैकल्पिक व्‍यवस्था के रूप में प्रशासक रावत द्वारा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव व उनकी  सुरक्षा की टीम को हरिफाटक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु बेगमबाग तिराहे से वैकल्पिक आवागमन की व्‍यवस्‍था करने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें बेगमबाग तिराहे से मंदिर की पार्किंग तक बैरीकेट लगाकर आने-जाने के पृथक मार्ग बनाये जा रहे  है तथा वहां आस-पास  के अति‍क्रमण को भी हटाया जा रहा है।




 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला