उज्जैन। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य दीपक मित्तल की प्रेरणा से गुप्त दान में विभिन्न खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हुई। जिसमें 26 दिसम्बर को 5 नग तेल के डिब्बे, 200 किलों चावल, 120 किलों तुवर दाल प्राप्त हुवा। इसके अतिरिक्त मित्तल की प्रेरणा से ही 27 दिसम्बर को 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 30 किलो तुवर दाल, 15 किलो शुद्ध घी का डिब्बा आदि भक्त द्वारा गुप्त दान में दिया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में भक्त अपनी इच्छानुसार भोजन सामग्री या राशि भी दान कर सकते हैं। साथ ही श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्तजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगांठ आदि अवसरों पर एक दिन के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते हैं।