उज्जैन। पौष कृष्ण अमावस्या को खण्डग्रास सूर्यग्रहण होने के कारण श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान की प्रतिदिन प्रात: 10.30 से 11.00 बजे तक होने वाली भोग आरती दो घण्टे देरी से हुई। ग्रहण समाप्ति के बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर और शिखर की धुलाई की गई। साथ ही भोग कक्ष व अन्नक्षेत्र का भी शुद्धिकरण किया गया। ग्रहण मोक्ष के पश्चात मंदिर के शुद्धिकरण होने के बाद दोपहर 12.30 बजे भोग आरती संपन्न हुई।
श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भी दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ किया गया।