बेंगलूरु। यहां के कोन्ननकुंटै क्षेत्र में मैसूरु की प्रतिष्ठित जेएसएस महाविद्यापीठ के अंतर्गत संचालित बेंगलूरु स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त व मारुति मेडिकल के संचालक महेंद्र मुणोत शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में मुणोत ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता के साथ यह भी कहा कि जेएसएस संस्थान द्वारा संचालित इस स्कूल में शिक्षण पद्धति में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है। संस्थान के स्वामीजी द्वारा महेंद्र मुणोत का सत्कार किया गया।
बेंगलूरु स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए महेंद्र मुणोत, प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत