चित्रसंते के कलाकारों का किया मुणोत ने सम्मान



बेंगलूरु। यहां विजयनगर क्षेत्र के हंपीनगर में कलाकुंच सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में चित्रसंते कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त एवं कन्नड़ फिल्म अभिनेता महेंद्र मुणोत ने भाग लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों प्रेरणादायी वक्तव्य से भावविभोर कर दिया। साथ ही चित्रसंते में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया।