बेंगलुरु। प्रदेश स्तर पर मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में गायों की सेवा में अग्रणी मैसूरु की पिंजरापोल गौशाला का बेंगलूरु के समाजसेवी, उद्यमी, गौ भक्त एवं कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता महेंद्र मुणोत ने अवलोकन किया। मुणोत ने इस अवसर पर गौसेवार्थ गौशाला में सहयोग राशि का चेक भी प्रदान किया। गौशाला के पदाधिकारियों ने मुणोत का आभार जताते हुए उनका सम्मान भी किया।
गौशाला में सम्मानित हुए महेंद्र मुणोत