बेंगलुरु। यहां राजराजेश्वरी नगर स्थित प्रभुपाद गौशाला में गौ भक्त एवं समाजसेवी महेंद्र मुणोत ने गौ सेवार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला के नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन भी महेंद्र मुणोत द्वारा किया गया। आनंद कृष्णा दास, हनुमान माली, मोती लाल माली सहित शिव गौ सेवा मंडल के अनेक सदस्य भी मौजूद थे।
गोसेवार्थ गौशाला में दिया महेंद्र मुणोत ने आर्थिक सहयोग का चेक
• Just Rajasthan Team