हार्वर्ड बिजनेस स्कुल और सूर्यदत्ता ग्रुप में आधुनिक एवं नवीनतापूर्ण शिक्षाक्रम के लिए समझौता करार


हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के संचालक रॉस पियरो ने डॉ. संजय चोरड़िया को  समझौता प्रमाणपत्र किया प्रदान 


‘हार्वर्ड’ के ऑनलाईन शिक्षाक्रम का छात्रों को मिलेगा फायदा



पुणे । "हार्वर्ड बिजनेस स्कूल दुनिया का एक मशहूर व्यावसायिक शिक्षा देनेवाला केंद्र है। सभी को वहाँ जाकर शिक्षा लेना संभव नहीं होता, इसलिए पिछले छह सालों से ‘हार्वर्ड’ की ओर से इंटरएक्टिव पद्धति के ऑनलाइन  शिक्षाक्रम उपलब्ध कराये जा रहे है। आज के स्पर्धा के युग में ये शिक्षाक्रम अत्यंत उपयुक्त साबित हो रहे है। आसपास की जरूरतों को ध्यान में लेकर इन शिक्षाक्रमों की रचना की गयी है, इसलिए इनका फायदा दुनियाभर के छात्रों को होनेवाला है। यह कहा हार्वर्ड बिजनेस स्कुल के ऑनलाईन कोर्स के प्रमुख रॉस पियरो ने। वे यहां सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्सिट्यूट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बीच ऑनलाईन शिक्षाक्रम की उपलब्धता को लेकर  समझौता करार अवसर पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। इस मौके पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाईन के प्रमुख रॉस पियरो, समीर कारखानीस, मकरंद जावडेकर, सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय चोरडिया, सलाहकार सचिन इटकर, उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, संचालिका कॅप्टन शालिनी नायर, अक्षित कुशल आदि भी उपस्थित थे। अक्षित कुशल ने बताया कि इस समझौता करार में 17 प्रकार के आधुनिक और नवीनतापूर्ण शिक्षाक्रम शामिल है। वैश्विक बाजार की जरूरतों को पहचान कर ये शिक्षाक्रम बनाये गए है, इसलिए छात्रों को दुनियाभर के मौकों का लाभ लेना संभव होगा। इन शिक्षाक्रमों में छात्रों के साथ साथ अध्यापकवर्ग, भूतपूर्व छात्र और औद्योगिक क्षेत्र के लोग प्रवेश ले सकते है। जिन्हें ‘हार्वर्ड’ की तरफ से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। डॉ. संजय चोरडिया ने भी कहा कि महाविद्यलयके छात्रों को शिक्षा के अनेक अवसर उपलब्ध कराने के लिए और छात्रों को दर्जाप्राप्त शिक्षा देने के हार्वर्ड बिजनेस स्कुल के साथ समझौता करार किया गया है। इसकी वजह से छात्रों को ऑनलाइन तरीके की शिक्षा लेना संभव होगा और वे  परंपरागत पदवियों के साथ-साथ प्रमाणपत्र शिक्षाक्रम भी पूरा क्र सकेंगे।  'सूर्यदत्ता' की तरफ से हमेशा ही अपने छात्रों को विभिन्न प्रकार के अवसर उपलब्ध कराए जाने का प्रयास रहता है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला