जरुरतमंदों को ओढ़ाए कंबल, गुरुभक्तों ने की मानवसेवा


दाहोद। विश्व विख्यात श्री पार्श्वपद्मावती शक्ति पीठ धाम कृष्णगिरी के पीठाधीपति, राष्ट्रसंत डाॅ.वसंतविजयजी म.सा. की प्रेरणा से समय-समय पर देश और दुनिया में गुरुभक्तों द्वारा मानवसेवा के तहत जरुरतमंदों की मदद की जाती है। इसी क्रम में गुजरात प्रांत के दाहोद कस्बे में गुरुभक्त एवं एक पहल संस्था के अध्यक्ष तथा नवकार ग्रुप दाहोद से जुडे़ दिव्य चोपड़ा की टीम ने मकर संक्रांति के पर्व पर रात्रि के समय सर्दी में ठिठुरते लोगों को कंबल ओढाए। चोपड़ा के मुताबिक गुरु आज्ञा से बीते पांच वर्षों से वे अपने मित्रों के साथ सामूहिक सहयोग से यह मानवसेवा के कार्यक्रम दीपावली, होली सहित विविध पर्वों पर करते हैं। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों, कच्ची बस्तियों व रेल्वे-बस स्टेशनों के पास जरुरतमंदों को हरसंभव खाद्य सामग्री अथवा वस्त्र प्रदान कर सेवा की जाती है। चोपड़ा के साथ सहयोगीजनों में राहुल सुराणा, आदित्य चोपड़ा, रौनक भंडारी, कपिल रांका, तेजश पटेल व दिव्यांग शाह आदि भी शामिल रहे।