बेंगलुरु। जीतो बेंगलुरु चैप्टर गेम्स 2020 के तहत वॉकाथॉन, एथलेटिक्स, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और तैराकी का आयोजन 25, 26 और 29 जनवरी 2020 को किया जा रहा है। खेल समिति के संयोजक अशोक करबावाला अपनी समिति के सभी सदस्यों के साथ तैयारियां प्रारम्भ कर चुके है। उदय जैन ने बताया कि बंगलोर सिटी इंस्टिट्यूट में
बैडमिंटन तथा लॉन टेनिस के लिए अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। सिटी इंस्टिट्यूट और आदर्श कॉलेज में करीब 350 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने माता-पिता के साथ इन अभ्यास सत्रों में भाग लिया। जीतो बेंगलुरु के सहमंत्री सज्जनराज मेहता ने बताया कि 3 किमी वॉकाथॉन के साथ कित्तूरु रानी चिन्नम्मा स्टेडियम, जयनगर में एथलेटिक संबंधित सारी गतिविधियां 25 जनवरी को, 26 जनवरी को आदर्श कॉलेज चामराजपेट में शतरंज और टेबल टेनिस तथा बैंगलोर सिटी इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन और लॉन टेनिस के अलग-अलग मैचेज आयोजित किये जायेंगे। जीतो बेंगलुरु के चेयरमैन श्रीपाल खींवसरा और महामंत्री दिनेश बोहरा ने मुख्य प्रायोजक के लिए अरिहन्त कॉलेज का आभार ज्ञापित किया तथा बताया कि खेल के साथ रोमांच के साथ यह आयोजन होगा। करीब 2500 से अधिक लोग सभी आयु वर्ग में वाकाथन से जोड़े जा रहे हैं। साथ ही जुम्बा व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी रखा गया है। 29 जनवरी 2020 को तैराकी स्पर्धा की सारी गतिविधयां नेशनल स्कूल स्विमिंग पूल शंकरपुरम में आयोजित होगी। सज्जन राज मेहता के मुताबिक सभी खेल स्पर्धाओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों और रेफरियों के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
जीतो गेम्स 2020 की तैयारी में बैडमिंटन, लॉन टेनिस और टेबल टेनिस का अभ्यास सत्र शुरू