बेंगलुरु। नव जागृति युवक मंडल चामराजपेट की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें आगामी वर्ष 2020 के लिए नई टीम कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। कैलाश अलीजार अध्यक्ष, दीपक धोका मंत्री बने। अरविंद धारीवाल कोषाध्यक्ष, देवेंद्र बुबकिया वाइस प्रेसिडेंट तथा जॉइंट सेक्रेटरी पद पर हेमंत गुलेछा का मनोनयन किया गया। विगत कार्यकारिणी का नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। साथ ही आगामी वर्ष में सामूहिक सहयोग से कार्य करने की बात कही।
कैलाश "नवजागृति" के अध्यक्ष, दीपक मंत्री