बेंगलूरु। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट (गणेशबाग श्रीसंघ) बेंगलूरु की नई कार्यकारिणी समिति का गठन बुधवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आगामी तीन वर्ष (2020-2023) के लिए अध्यक्ष पद पर लालचंद मांडोत, उपाध्यक्ष संपतराज कोठारी, मंत्री संपतराज मांडोत का चयन किया गया। सुनील सांखला जैन ने बताया कि सहमंत्री के रुप में त्रिलोकचंद कटारिया, कोषाध्यक्ष सुदर्शन मांडोत तथा छह कार्यकारिणी सदस्यों में क्रमशः प्रकाशचंद मांडोत, किशोर गादिया, सुनील सांखला जैन, बिपिन पोरवाल, शांतिलाल लुणावत व राजू सकलेचा को शामिल किया गया है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालचंद मांडोत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुनः संघ की सेवा का मौका देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि गणेशबाग श्रीसंघ के लिए गौरव का विषय है कि स्थापना के 75वें वर्ष में संघ को नई उर्जा व नई योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ सामूहिक समन्वय-एकजुटतापूर्वक विकास पथ पर अग्रसर करेंगे।
लालचंद मांडोत बने गणेशबाग श्रीसंघ के अध्यक्ष, मंत्री पद पर संपतराज
• Just Rajasthan Team