सांसद तेजस्वी सूर्या, मिसेज इंडिया काजोल व शिवानी ने लिया भाग
बेंगलूरु। यहां लालबाग बोटानिकल गार्डन में रविवार को कैंसर रोग से लड़कर समय पर इलाज कराकर ठीक हुए अनेक महिलाओं-बच्चों की वोकेथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मायसाह हेल्थ केयर एंड रिलीफ ट्रस्ट के तत्वावधान में कैंसर रोग की रोकथाम एवं जागरुकता के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि बेंगलूरु दक्षिण से भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या, मिसेज इंडिया चार्मिंग-क्लासिक श्रीमती काजोल भाटिया, मिसेज इंडिया रनरअप शिवानी व समाजसेवी-उद्यमी अशोक रांका सहित अनेक जनों ने भाग लिया। सभी का स्वागत मायसाह ट्रस्ट फाउण्डेशन की चेयरपर्सन एवं वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. आशु साह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट के माध्यम से अनेक कैंसर से पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज कर आज उनके चेहरों पर मुस्कान के साथ स्वस्थ जीवनशैली में जोड़ा गया है। तेजस्वी सूर्या ने आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए मायसाह की इस अभिनव पहल को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कैंसर रोग को हराकर स्वस्थ हुए सभी लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी। श्रीमती काजोल व शिवानी ने भी कहा कि कैंसर रोग का इलाज आज संभव है, जरुरत जागरुकता के साथ समय पर इसके इलाज को अंगीकार करने की है। काजोल ने बताया कि जनवरी माह को भी सर्वाइकल कैंसर माह के रुप में मनाया जा रहा है। शिवानी ने भी कहा कि कैंसर रोग को शरीर से ज्यादा दिमाग से लड़ने की जरूरत है, उन्होंने कहा, कैंसर रोगी को अपनी मनःस्थिति को दृढ़ करके इस रोग को हराया जा सकता है। बड़ी संख्या में कैंसर रोग से सर्वाइव हुए बच्चों व महिलाओं की उपस्थिति में वोकेथन को झंडी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया। इस अवसर पर कैंसर रोग से बचाव एवं जागरुकता की तख्तियां लिए लोग इसमें शामिल हुए। सभी का आभार एवं अतिथियों को मायसाह फाउण्डेशन की डाॅ.आशु द्वारा मेमेंटो भेंटकर सत्कार भी किया गया।