पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादक और भाजपा के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौपड़ा का निधन


न्यूज डेस्क। पंजाब केसरी के दिल्ली संस्करण के सम्पादक और भाजपा के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौपड़ा का 18 जनवरी को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चौपड़ा पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीडि़त थे। वर्ष 2014 से 19 के दौरान चौपड़ा ने हरियाणा के करनाल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया। कैंसर से पीडि़त होने के कारण वर्ष 2019 में चौपड़ा ने चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया था।  पंजाब केसरी का दिल्ली संस्करण वर्ष 1982 में आरंभ किया गया तब चौपड़ा जलंधर से दिल्ली शिफ्ट हो गए। दिल्ली संस्करण को उत्तर भारत में खास कर राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि आगे बढ़ाने के लिए चौपड़ा ने कड़ी मेहनत की। बाद में उनके पुत्र आदित्य चौपड़ा ने राजस्थान संस्करण की शुरुआत की और अखबार को आगे बढ़ाया। बीमारी के दिनों में आदित्य चौपड़ा ही दिल्ली संस्करण का कार्य संभाल रहे थे। पंजाब में जब आतंकवाद चरम पर था, तब आतंकवादियों से मुकाबला करने में पंजाब केसरी और उसके सम्पादकों की अहम भूमिका रही। यही वजह  रही कि पंजाब केसरी के संस्थापक सम्पादक लाला जगत नारायण और फिर उनके पुत्र रमेश चौपड़ा की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। आज भी आतंकवादियों के खिलाफ पंजाब केसरी मुखर बना हुआ है। पंजाब केसरी की ओर से देश भर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। पूर्व में आतंकवादियों के शिकार परिवारों को आर्थिक मदद करने में भी पंजाब केसरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिल्ली सहित देश के कई शहरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजाब केसरी की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और सहायता शिविर लगाए जाते हैं। 
(साभार: एसपी.मित्तल)


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला