पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आपरेशन किया तेज : आईजी जोस मोहन


बीकानेर। राजस्थान के लोगों में अपने आप के लिए असुरक्षा की भावना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, किसी का जमीन से विवाद चल रहा है तो किसी को किसी का कर्ज लौटाना है। किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर रखी है, जिससे लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिससे लगता है कि हथियार पास रहने पर उन पर हमला नहीं होगा इसी भावना के चलते अवैध हथियारों की मांग बढ़ी है। लेकिन इसके इत्तर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और हाल ही प्रमोशन पाकर बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस बने जोस मोहन ने बुधवार को कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार अपने पास रखता है तो वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और समय-समय पर इस पर कार्रवाई भी की जाती है, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करती है। पुलिस ने रेंज के चारों जिलों (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर) में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस द्वारा गठित टीमें समय-समय पर रात्रि गश्त भी करती है और अवैध हथियार रखने वालों पर नजरें रख रही है।