राजाजीनगर में मरुधर केसरी भवन का उद्घाटन 5 को, संतों का भी पहला प्रवेश होगा...; संतत्रय की होगी गुणानुवाद सभा


बेंगलुरु। श्रमण सूर्य मरुधर केसरी संतश्री मिश्रीमलजी महाराज साहब एवं वरिष्ठ प्रवर्तक शेरे राजस्थान संतश्री रूपमुनिजी महाराज साहब की प्रेरणा एवं शुभ आशीर्वाद से यहां राजाजीनगर में नवनिर्मित बहुमंजिला श्री मरुधर केसरी जैन भवन का शुभारंभ 5 जनवरी को होगा। साथ ही इसी दिन पहली बार गुरु भगवंतो (संतों) का प्रवेश-आगमन भी होगा। छगनमल लुणावत ने बताया कि रोचक व्याख्यानी, पंडित रत्न संतश्री ज्ञानमुनिजी महाराज साहेब आदि ठाणा, उपप्रवर्तनी साध्वीश्री मणिप्रभाजी आदि ठाणा के सानिध्य में रविवार 5 जनवरी को यह कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मरुधरकेसरीजी की 36 वी पुण्यतिथि, आचार्यश्री हस्तीमलजी महाराज साहेब की 110 में जन्म जयंती व प्रवर्तकश्री सुकनमुनिजी महाराज साहब की 73 वी जन्म जयंती एक-एक सामायिक व गुणानुवाद सभा के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में लाभार्थी जवरीलाल उत्तमचंद प्रकाशचंद पदमराज रातडिया परिवार वाले हैं। उन्होंने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि कार्यक्रम प्रसाद गौतम प्रसादी भी रखी गई है।