शिशु रोग, गुर्दा रोग, हृदय रोग, स्पाइनल एवं दंत रोग निशुल्क चिकित्सा शिविर 31 से, पजीकरण 20 जनवरी से होगा शुरू

 


बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बिहाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 31 जनवरी 2020 को सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की स्मृति में बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में शिशु रोग, गुर्दा रोग, हृदय रोग, स्पाइन रोगों तथा दंत चिकित्सा का निशुल्क शिविर आयोजित होने जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. मुकेश आहूजा, डॉ तनवी बिहाणी, डॉ. विनीत द्वारा निशुल्क दांतों का एक्सरे, दांत निकालने की भी सेवाएं प्रदान की जायेगी। हृदय रोग के लिए डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे और ई.सी.जी. की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल. पेडीवाल एवं सहयोगी के रूप में डॉ. कुसुम पेडिवाल अपनी सेवाएं देंगी। बाल रोगियों की आवश्यकतानुसार खून की जांच भी निशुल्क की जायेगी। गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर गोदारा द्वारा परामर्श सेवाएं दी जायेगी साथ ही गुर्दा रोगियों के लिए आवश्यक खून की जांचों की भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि शिविर में स्पाइन रोगों जैसे साइटिका, कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी, सर्वाइकल स्पोंडीलोसिस, कमर दर्द, पैरों में दर्द आदि का इलाज स्वीटजरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी, स्पाइन सर्जन एवं उनके सहयोगी डॉ. माधविका बिहाणी, डॉ. हर्षिता बिहाणी व अन्य चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी। शिविर में आने वाले स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर उनका ओपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा और ओपरेशन में काम आने वाले इम्प्लांट भी निशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगे। साथ ही यह भी बताया कि समग्र चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रहेगी और पंजीकरण हेतु दिनांक 20.01.2020 से बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यालय सचिव सावन पारीक के मोबाइल नंबर 9828014340 एवं मोनू गहलोत 8209181593 पर सम्पर्क किया जा सकता है और समस्त रोगियों के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक होगा।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला