*श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में कार्यसुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक ड्यूटी में परिवर्तन*


 
         उज्जैन,16 जनवरी 2020। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति में कार्यरत कर्मचारियों का कार्यसुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक ड्यूटी में परिवर्तन किया गया है। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में कर्मचारियों में रोटेशन व्‍यवस्‍था के त‍हत कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन के साथ-साथ शाखा प्रभारियों के भी शाखा  में परिवर्तन किये गये हैं। साथ ही स‍भी अधिकारियों के शाखा व प्रभार आवंटित किये गये है।


*श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में कार्यरत अधिकारियों का कार्य विभाजन किया गया*
 
            श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से विभिन्‍न प्रकल्‍पों के सुचारू संचालन व मंदिर से संबंधित आवश्‍यक कार्यों को सम्‍पन्‍न करने हेतु अधिकारियों के मध्‍य कार्य आवंटित किये गये हैं। जिसमें सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी को स्‍टोर शाखा, निर्माण शाखा, विद्युत शाखा, आर्इ.टी. शाखा, उद्यान शाखा,  निशुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, एवं समय-समय पर समस्‍त द्वारों (चांदी द्वार, जल द्वार, शंख द्वार, शीघ्र दर्शन, पुलिस चौकी इत्‍यादि) पर तैनात कर्मचारियों का निरिक्षण करने का कार्य सौपा गया हैं। श्री जोशी की अनुपस्थिति में उनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी होगें।
            सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल को स्‍थापना शाखा, विधि शाखा, लो‍क सूचना अधिकारी (आर.टी.आई.), सत्‍कार शाखा, विधान सभा, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, रात्रिकालीन भस्‍मार्ती अनुमति जारी का कार्य सौपा गया हैं। श्री जूनवाल के लिंक अधिकारी सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी रहेगें।  सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी को भेंटपेटी शाखा, चिकित्‍सा शाखा, श्री महाकालेश्‍वर अतिथि निवास व पं. सूर्यनारायण व्‍यास अतिथि निवास, सांस्‍‍कृतिक कार्यक्रम, सेवा शाखा, सफाई व्‍यवस्‍था का प्रभार दिया गया है। श्री तिवारी के लिंक अधिकारी श्री मूलचंद जूनवाल रहेंगे। 
चिकित्‍सा शाखा, वाहन शाखा, कोठार शाखा, विक्रम कीर्ति मंदिर, श्री महाकालेश्‍वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्‍थान, गौशाला, लड्डू प्रसाद निर्माण व सप्लाय इकाई, व प्रशिक्षण शाखा का कार्य सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी के द्वारा किया जावेगा। श्री द्विवेदी के लिंक अधिकारी श्री चन्‍द्रशेखर जोशी  रहेंगे। प्‍लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव को सुरक्षा प्रभारी एवं कंटोल रूम का प्रभार सौपा गया है।  श्रीमती यादव की अनुपस्थिति में सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी उनके लिं‍क अधिकारी होंगे। सहायक लेखा एवं कोष अधिकारी पूर्वानुसार श्री बी.एस. राणावत लेखा व कैश शाखा का कार्य देखेंगें। श्री संतोष उज्‍जैनिया को प्रभारी अधिकारी जनसंपर्क शाखा मीडिया व प्रोटोकाल का कार्य सौपा गया है। श्री उज्‍जैनिया के लिंक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी होगें। मंदिर प्रबंध समिति की जनसंपर्क अधिकारी  श्रीमती गौरी जोशी को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, पूछताछ केन्‍द्र, पेयजल व्‍यवस्‍था, सी.एम हेल्‍पलाईन, टी.एल. व भेटपेटी का प्रभार सौपा गया है। श्रीमती जोशी के लिं‍क अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी होगें। सभी अधिकारी आवंटित शाखाओं की नस्तियों को संचालन संधारण करेंगें तथा प्रशासक श्री रावत के निर्देशानुसार कार्य  करेंगे।
 
*मंदिर के अधिकारियों को मंदिर में दर्शन व्‍यवस्‍था हेतु पाबंद किया गया*
 
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्‍यवस्‍था के कुशल संचालन तथा अनुषांगी व्‍यवस्‍थाओं के लिए कार्य सुविधा की दृष्टि से मंदिर प्रबंध  में कार्यरत अधिकारियों को उनके कार्य के अतिरिक्‍त अलग-अलग शिफ्टों में मंदिर में पाबंद किया गया है। जिसमें कार्यालय अधीक्षक श्री प्रेमनारायण उदैनिया को प्रात: 06 से 09 बजे तक, सहायक प्रशास‍क श्री प्रतीक द्विवेदी को प्रात: 09 से दोपहर 02 बजे तक, सहाय‍क प्रशासक को दोपहर 02 बजे से सायं 07 बजे तक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी  श्री आर. के. तिवारी की   सायं 07 बजे से पट बंद होने तक ड्यूटि लगायी गयी हैं।
 
*शाखा प्रभारियों  कें दायित्‍वों में किया परिवर्तन*
श्री निरंजन जोनवाल को प्रभारी विधि शाखा, वि‍क्रम कीर्ति मंदिर, वाहन शाखा से गौशाला प्रभारी साथ ही श्री गोपाल सिंह कुशवाह को गौशाला प्रभारी से लड्डू प्रसाद सप्‍लाय शाखा, वाहन शाखा का बनाया गया है। इसी प्रकार श्री उमेश दीक्षित को प्रभारी लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई से विधि शाखा व वि‍क्रम कीर्ति मंदिर का प्रभार दिया गया है और श्री कमलेश सिंह‍ सिसोदिया को प्रभारी लड्डू प्रसाद सप्‍लाय शाखा से प्रभारी लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई का दायित्‍व सौपा गया है।
इसी प्रकार श्री मनोज पाटिल को नंदी मण्‍डपम निरीक्षक से दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे की शिफ्ट में  शंख द्वार निरिक्षक, श्री मुरलीधर शर्मा को प्रात: 03 से 11 बजे तक नंदीमण्‍डपम निरीक्षक व श्री विनोद चौकसे को प्रात: 09 से सायं 05 बजे तक नंदीमण्‍डपम निरीक्षक बनाया गया हैं तथा श्री प्रवीण शंभुदयाल शर्मा को शंख द्वार निरीक्षक से नंदीमण्‍डपम निरीक्षक का कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।