उज्जैन 06 जनवरी 2020। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्रीमहाकालेश्वरजी को राजेश पुजारी की प्रेरणा से नई दिल्ली के हर्षवर्धन सोनी द्वारा 1 किलो 447 ग्राम चांदी का छत्र भेंट किया। चांदी का छत्र प्रात: 10.30 से 11 बजे तक होने वाली भोग आरती में बाबा श्रीमहाकालेश्वर को अर्पित किया गया। दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उज्जैन निवासी विनीत भार्गव द्वारा रूपये 1 लाख का चेक महाकालेश्वर भगवान को भेंट किया गया। जिसे मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.के. तिवारी द्वारा प्राप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्रीमहाकालेश्वर को वस्तु, रूपये आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। जिसमें भक्त द्वारा नगद राशि या चेक, पगड़ी, वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण (मुकुट, कुण्डल, छत्र, त्रिशूल आदि) मंदिर में उपयोग में आने वाली वस्तुएं जैसे मेटिंग, ए.सी., कूलर, पंखे, एल.ई.डी, स्क्रीन, कैमरे, कम्प्युटर प्रिंटर के अतिरिक्त अन्नक्षेत्र में खाद्य सामग्री आदि भेंट करते है। इसी श्रृंखला में दानदाताओं द्वारा प्राप्त चांदी से श्रीमहाकालेश्वर भगवान का गर्भगृह रजत मंडित किया गया है। इसके पूर्व श्रीमहाकालेश्वर भगवान के शिखर के कलश ‘’श्रीमहाकालेश्वर स्वर्ण कलश योजना’’ के अंतर्गत स्वर्ण मंडित किये जा चुके है।माह नवंबर 2019 में लगभग 95 लाख रूपये का नंदीमंडपम व गर्भगृह के मध्य स्थित चांदी का द्वार भी दानदाता द्वारा ही भेंट किया गया है। समय–समय पर मंदिर के पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।
श्रीमहाकालेश्वर भगवान को चांदी का छत्र व एक लाख रुपये का चेक दान में प्राप्त..