उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दूर दराज से भक्त दर्शन हेतु आते है तथा अन्न, द्रव्य तथा गौ आदि दान करते है। इसी श्रृंखला में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिंतामण जवासिया स्थित गौशाला में इन्दौर निवासी श्री राहुल अरोरा द्वारा गिर नस्ल की गाय दान में दी गई।