उज्जैन, 09 जनवरी। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में इंदौर के दानदाता भक्त द्वारा श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य दीपक मित्तल की प्रेरणा से के.टी.एस. कंपनी का 49 इंच (123से.मी.) का स्मार्ट फूल एच.डी.1080 एल.ई.डी. टीवी. भेंट किया गया। जिसे समिति सदस्य मित्तल, सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल, चंद्रशेखर जोशी द्वारा प्राप्त गया और दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की गईं। दानदाता द्वारा स्वयं का नाम गुप्त रखने की मंशा जाहिर की गई।
श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में इंदौर के भक्त द्वारा 49 इंच एलईडी. टीवी भेंट