श्याम भजन संध्या आयोजित, गायिका छाया गांधी का किया सम्मान भी


बेंगलूरु। श्री श्याम गौशाला द्वारा मासिक श्याम भजन संध्या में यहां जिगनी स्थित रामकिशन अग्रवाल (मोहिनी ग्रेनाइट) में आयोजित हुआ। श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। भव्य दरबार के समक्ष 56 भोग भी लगाया गया। उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओें को महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका श्रीमती छाया गांधी ने एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय गर्ग, श्याम गौशाला के अध्यक्ष सतीश गोयल, किरोड़ीमल, चर्तुभूज गुप्ता, लालचंद चैधरी, नरेश कुमार, किशनलाल सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर छाया गांधी का सम्मान भी किया गया।