सिद्धगंगा मठ में महेंद्र मुणोत का हुआ सत्कार


बेंगलूरु। यहां के प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त एवं कन्नड़ फिल्म अभिनेता महेंद्र मुणोत ने टुमकूरु स्थित सिद्धगंगा मठ में दिवंगत डाॅ.शिवकुमार स्वामीजी की समाधि के दर्शन कर शीश नवाया। इस अवसर पर उन्होंने मठाधीश सिद्धलिंगास्वामीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गौसेवी मुणोत का भी यहां स्वागत सत्कार किया गया।