सुभाष ललवानी का नासिक में सम्मान

सुभाष ललवानी का नासिक में सम्मान



नासिक/पुणे। श्री नेमीनाथ जैन ब्र्म्ह्चर्याश्रम (जैन गुरुकुल) चाँदवड द्वारा पुणे के समाजसेवी सुभाष ललवानी सम्मानित किया गया। ज्ञानगंगा योजना के तहत सहयोग के लिए सुभाष ललवानी का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर एवं मेमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हाईकोर्ट जस्टिस पारसमल बोरा, संस्था चेयरमैन बेबिलाल संचेती, उद्योगपति एवं गणेशभक्त राजेश साखला,  राजेंद्र बोरा, अरविंद भंसाली व नंदलाल ब्रमहेचा आदि ने संस्था द्वारा यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।