नासिक/पुणे। गत अनेक वर्षों से नासिक ज़िला जैन सांस्कृतिक कला फ़ाउंडेशन के माध्यम से नव वर्ष के उपलक्ष्य में विविध आयोजन किये जाते हैं। इस आयोजन में सामाजिक क्षेत्र की विशिष्ट सख्शियतों का सम्मान भी किया जाता है। फाउंडेशन द्वारा इस बार यहां हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, गोविंद राठी, कपिल जैन व रोहित शर्मा आदि ने अपनी हास्यरस्य की विविध रचनाओं, कविताओं व चुटकुलों की प्रस्तुतियों से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं की दाद बटोरी। जैन समाज के परिवारों के एक जाजम पर एकत्रण के साथ यह आयोजन पूर्ण गरिमायुक्त होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव सेवा योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमनलाल लुंकड़ ने की। इस दौरान ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी सुभाष ललवानी का विशिष्ट सम्मान फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया। आयोजन में सुनील बुरड़, लखिचंद पारख व मनीष सोनिमिंडे आदि ने ललवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विलास लोढ़ा, संजय मालपानी, सुनिता बाग़रेचा, लताबाई लोढ़ा, पारस सांखला, डॉक्टर प्रशांत बिरला, सोहनलाल भंडारी, शांतिलाल चोरडिया, ब्रिजलाल कटारिया, राजेंद्र लोढ़ा, आशीष नाहर, दिलीप चोरडिया, नेमिचंद भंडारी, महावीर भंसाली, विमला बाफ़ना, अनिता पिंचा , संजय बोथरा व सुभाषबाबु लूँकड आदि को भी अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मोहनलाल लोढ़ा, कार्याध्यक्ष प्रवीण खाबिया, मोहनलाल कटारिया, सुभाष बाफ़ना, कांतिलाल चोपड़ा, सुनील बुरड, सतीश हिरन, लखिचंद पारख, जेसी भंडारी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने आयोजन की विभिन्न सुचारू व्यवस्थाओं के संचालन में सहयोग के साथ सफल बनाया।
सुभाष ललवानी का नासिक ज़िला जैन सांस्कृतिक कला फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मान