तिरंगा फहराकर उल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
गोवा। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, विश्व हिंदु परिषद एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर यहां एयरपोर्ट के समीप डाबोलिम में हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया। मां भारती के छायाचित्र के समक्ष दीप रोशन कर व माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता का संकल्प भारत माता के जयकारों के साथ लिया गया। कार्यक्रम में वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश तिवारी, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष निखिल शर्मा व परिषद के अध्यक्ष विनय दोडमनि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान सुमन शर्मा ने अपने संबोधन में आज़ाद देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब देने के लिए राष्ट्रप्रेम के साथ एकजुटता की भी नितांत आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परस्पर समन्वय, प्रेम और सौहार्द हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। सुमन ने कहा कि हमारी इसी विरासत को सहेजते हुए संकीर्ण मानसिकता को त्यागते हुए श्रेष्ठ और उज्ज्वल भारत के निर्माण के लिए संकल्पित होना होगा। कार्यक्रम में वाहिनी के प्रदेश प्रभारी नारायण पांडेय, कमलेश तिवारी, अजय लांबा, संदीप पंवार सहित अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही महिलाओं एवं युवाओं ने जोशीले अंदाज में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों क्रमशः ये देश है वीर जवानों का.., सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा.., झंडा ऊंचा रहे हमारा सहित वंदे मातरम-जय हिंद के नारों को गुंजायमान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अविनाश तिवारी ने सभी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।