युवाओं, महिलाओं सहित सर्वसमाजोत्थान के कार्य करेगा आईवीएफ : बिपिन राम अग्रवाल


कोर कमेटी की मीटिंग में मिशन 2020 के तहत अनेक कार्यक्रमों पर हुई चर्चा 


बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटका की कोर कमेटी की मीटिंग शुक्रवार को यहां रेजिडेंसी रोड स्थित सेंटर पॉइंट में अध्यक्ष बिपिन राम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग में आगामी वर्ष 2020 में मासिक व त्रैमासिक सहित केंद्रीय निर्देशों के तहत विविध सामाजिक सरोकारों के रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। आईवीएफ बेंगलूरु चेप्टर के अध्यक्ष रमेश मेहतासहित सचिव संजीव बंसल, संगठन सचिव रितु अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट छाया गांधी, संयुक्त सचिव ललिता काबरा, बिजनेस कन्वीनर प्रीतम अग्रवाल, ब्यूरोक्रेसी कन्वीनर रजत गुप्ता, लीगल कन्वीनर अनुपम अग्रवाल व एक्जक्यूटिव मेम्बर हरिप्रसाद वरदा मौजूद रहे। बिपिन राम अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में आईवीएफ के 11 सूत्री कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर शीघ्र ही जिला इकाइयों के गठन सहित महापुरुषों क्रमशः महाराजा अग्रसेनजी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, डॉ राममनोहर लोहिया तथा आईवीएफ के संस्थापक-अध्यक्ष स्व. रामदास अग्रवालजी की जयंती 17 मार्च को "वैश्य एकता दिवस" तथा आईवीएफ स्थापना दिवस 6 जुलाई को धूमधाम से विभिन्न सामाजिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ मनाने के आयोजन को लेकर सामूहिक संवाद हुआ। अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में 26 जनवरी को हेल्थ अवेयरनेस मीट, 30 जनवरी को महिलाओं का सेल्फ डेवलपमेंट प्रोग्राम व 15 मार्च को वैश्य समाज के राष्ट्रीय स्तर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की जानकारी साझा की गई। मीटिंग में आईवीएफ के बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष रमेश मेहता ने व्यापक स्तर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन, संजीव बंसल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सर्व समाज के विशिष्ट लोगों के अवार्ड समारोह, रितु अग्रवाल ने वूमेन बिजनेस मीट व  प्रीतम अग्रवाल ने यूथ वर्ग को जोड़ने सहित हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम पर अपने-अपने विचार रखे। मीटिंग में नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त की आईवीएफ की संगठन सचिव रितु अग्रवाल ने जताया।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला