भाविप मीरा शाखा व एयू बैंक ने स्कूली विद्यार्थियों को बांटी गणवेश किट


बीकानेर। भारत विकास परिषद (भाविप) की मीरा शाखा की ओर से जिले की श्रीकोलायत तहसील के भोलासर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 156 विद्यार्थियों को संपूर्ण गणवेश का किट वितरित किया गया। भाविप मीरा शाखा की अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल ने बताया कि संस्था एवं एयू स्मॉल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संरक्षक श्रीमती शशि एन चुग, सुसन भाटिया, रजनी कालरा, मंजू मित्तल, सुधा ग्रोवर, रश्मि भंसाली व एयू बैंक के प्रबंधक सुनीत गांधी ने छात्र-छात्राओं को जब यह गणवेश किट प्रदान किया तो सभी बच्चे झूम उठे। डॉ दीप्ति के मुताबिक मीरा शाखा की सदस्य एवं स्कूल की व्याख्याता सुमिता एरन के प्रयासों से हुए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद स्कूल के प्रिंसिपल डॉ राकेश चौधरी ने जताया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि चतर सिंह भाटी ने भी भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की टीम का आभार ज्ञापित किया।