बीकानेर। पर्यटन लेखन संघ तथा महफ़िले अदब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में ठाकुर भंवर पृथ्वीराज रतनू का एकल काव्यपाठ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि साहित्य सरदार अली परिहार, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मदन केवलिया ने की। इस अवसर पर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, सुषमा बारूपाल, हैदर मिर्ज़ा बेग, सुमन शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने किया सम्मान। सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल ओढ़ाया गया, माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट किया गया। महावीर सिंह तंवर दाऊदसर एवं नारायण सिंह चारण इस कार्यक्रम में बतोर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भंवर पृथ्वीराज रतनू का बीकानेर में एकल काव्यपाठ और सम्मान
• Just Rajasthan Team